Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीMP and MLA Inspect River Erosion in Mirganj Urge Immediate Action

सांसद विधायक ने तीन दिन में रोड चालू कराने के दिए निर्देश

मीरगंज, संवाददाता। सांसद विधायक ने करनपुर एवं गोरा लोकनाथपुर में पहुंच कर नदियों द्वारा किए जा रहे कटान का निरीक्षण किया। सांसद, विधायक ने गोरा लोकनाथ

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 19 Sep 2024 08:01 PM
share Share

मीरगंज, संवाददाता।

सांसद, विधायक ने करनपुर एवं गोरा लोकनाथपुर में नदियों के कटान का निरीक्षण किया। इस दौरान गोरा लोकनाथपुर की कटी सड़क पर तीन दिन में यातायात शुरू करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिया।

सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार व विधायक डा. डीसी वर्मा बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ करनपुर गांव पहुंचे। उन्होंने दो जोड़ा नदी द्वारा किए जा रहे कटान का निरीक्षण किया। शहवीर सिंह व राजपाल सिंह ने सांसद विधायक को बताया कि कटान नहीं रोका गया तो गांव का नामोनिशान मिट जायेगा। कटान रोकने ठोकरें लगाने को वह दो सालों से दौड़ रहे हैं। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता पुनीत कुमार ने बताया कि बाढ़ खंड ने परियोजना बनाकर शासन को भेजी थी। कहाकि परियोजना अस्वीकृत हो गई। अक्टूबर में दोबारा परियोजना बनाकर भेजेंगे। विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि गत वर्ष चार करोड़ की लागत से गौतारा में परियोजना बनी थी। इस वर्ष करनपुर में कटान रोकने को पिचिंग बनाई जायेगी। सांसद विधायक ने गोरा लोकनाथपुर पहुंच कर रामगंगा द्वारा पुलियों के पास काटी जा रही मीरगंज-आंवला रोड का निरीक्षण किया।

सांसद विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क पर तीन दिन में यातायात चालू करने के निर्देश दिए। विधायक ने बताया रोड रेत पर बना दी थी। मैंने रोड निर्माण के समय शासन में शिकायत की थी। बाढ़ में सड़क की रेत बह गई। निरीक्षण के समय एसडीएम तृप्ति गुप्ता, ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण, तेजपाल फौजी, राजू भारती, निरंजन यदुवंशी, विशाल गंगवार, अखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें