उत्तराखंड के जंगल में छोडें जाएंगे शीशगढ़ के बंदर
शीशगढ़, कस्बे में खूंखार बंदरों का आतंक मचा रखा है। लोगों को बंदरो से निजात दिलाने को नगर पंचायत शीशगढ़ ने मथुरा से टीम बुलाकर नगर के चिन्हित स्थानों
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 30 Sep 2024 01:10 AM
Share
शीशगढ़। कस्बे में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। नगर पंचायत शीशगढ़ ने मथुरा से टीम बुलाकर नगर के चिह्नित स्थानों पर जाल लगवाए हैं। टीम ने चार दिन में 15 बंदरों पिंजरे में बंद किया है।
ईओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि बंदर पकड़ने को मथुरा से फुरकान अल्वी के नेतृत्व में टीम नगर में आई है। एक सप्ताह तक बंद पकड़ने का काम चलेगा। कस्बा में थाना, भमसेन, दर्जी चौक और अगवाडा़ मोहल्ला चार जगह जाल लगे हुए हैं। चार दिन में 15 बंदर पकड़े जा चुके हैं। टीम के फुरकान अल्वी ने बताया पकड़े गए बंदरों को उत्तराखंड के जंगल में छोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।