आईआईटी रुड़की को हैंडओवर हुआ खल्लपुर पुल के स्टडी का वजट
Bareily News - खल्लपुर के अधूरे पुल से कार गिरने के बाद मॉडल स्टडी का मामला लखनऊ पहुंच गया। पीडब्ल्यूडी ने आईआईटी रुड़की को 29.50 करोड़ का बजट सौंपा है। आईआईटी की टीम 15 जनवरी को खल्लपुर आएगी। नवंबर में हुए हादसे में...
खल्लपुर के अधूरे पुल से कार गिरने के बाद मॉडल स्टडी में लेटलतीफी का मामला लखनऊ तक पहुंच गया था। अधूरे पुल को पूरा कराने से पहले मॉडल स्टडी की जानी है। पीडब्ल्यूडी ने आईआईटी रुड़की के एक्सपर्ट को मॉडल स्टडी का 29.50 करोड़ का बजट हैंडओवर कर दिया। 15 जनवरी के आसपास आईआईटी की टीम मॉडल स्टडी के लिए खल्लपुर आएगी। नवंबर में अधूरे पुल से कार गिरने की घटना हुई थी। हादसे में तीन युवकों को जान गंवानी पड़ी थी। हादसे के बाद कई साल से अधूरे पुल को लेकर शासन स्तर से जवाब तलब किए गए। पीडब्ल्यूडी ने नदी की धारा बदलने की जानकारी दी। साथ ही पुल परियोजना की आईआईटी रुड़की से मॉडल स्टडी कराने के प्रस्ताव के बारे भी बताया। मॉडल स्टडी के लिए 29.50 लाख के बजट के लिए रिमाइंडर भी भेजा। शासन ने पिछले महीने पीडब्ल्यूडी को बजट रिलीज कर दिया था। पीडब्ल्यूडी ने बजट आईआईटी रुड़की के हवाले कर दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लगातार आईआईटी रुड़की के एक्सपर्ट के संपर्क में हैं। अधीक्षण अभियंता केके सिंह ने बताया कि आईआईटी रुड़की की टीम जल्दी मॉडल स्टडी करने आएगी। आईआईटी के एक्सपर्ट के सुझाव के बाद ही पुल के डिजाइन पर निर्णय लिया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।