विधायक ने फतेहगंज पश्चिमी को नगर पालिका बनाने को याचिका लगाई
विधायक ने फतेहगंज पश्चिमी को नगर पालिका बनाने के लिए विधान सभा में याचिका लगाई है। पड़ोसी गांवों को नगर में मिलाकर नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव रखा...
मीरगंज। हिन्दुस्तान संवाद
विधायक ने फतेहगंज पश्चिमी को नगर पालिका बनाने के लिए विधान सभा में याचिका लगाई है। पड़ोसी गांवों को नगर में मिलाकर नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव रखा है। विधायक ने गत वर्ष भी ऐसा ही याचिका मीरगंज को नगर पालिका बनाने को लगाई थी लेकिन प्रस्ताव कैंसिल हो गया था।
विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने लखनऊ में 22 फरवरी को हुई विधानसभा की याचिका समिति में मीरगंज तहसील की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी को पड़ोसी गांव मिलाकर नगर पालिका परिषद बनाने को याचिका लगाई। विधायक ने कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में पड़ोसी गांव रहपुरा जागीर, चिटौली, उन्नासी एवं खिरका को शामिल कर नगर पालिका परिषद बनाने का प्रस्ताव रखा है। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी की जनसंख्या लगभग 30 हजार है। शासन एक लाख की आबादी वाली नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देता है।
राजकीय जीटीआई बनाने को भी दी याचिका
विधायक ने मीरगंज में राजकीय पॉलीटेक्निक बनाने को भी याचिका विधानसभा में लगाई है। हल्दी कलां में राजकीय पशु चिकित्सालय, जगदीश्पुर में कुल्ली नाले पर, तातारपुर के दक्षिण में नाले पर, धंतिया दियोरिया अब्दुल्लागंज के बीच नाले पर पुलिया बनाने एवं मढ़ौली अगरास के बीच शंखा नाले पर पुल और सड़क बनाने को भी विधायक ने विधानसभा में याचिका लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।