Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMLA Inspects Water Tanks in Jawner and Buffari Partapur Under Jal Jeevan Mission

विधायक ने गांवों में बनी टंकियों का किया निरीक्षण

Bareily News - मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत जौनेर और बफरी परतापुर में पानी की टंकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी का परीक्षण किया, ग्रामीणों से जानकारी ली और टंकी परिसर में पौधरोपण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 7 April 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने गांवों में बनी टंकियों का किया निरीक्षण

मीरगंज। विधायक ने जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों के साथ जौनेर व बफरी परतापुर में बनी पानी की टंकियों का निरीक्षण किया। विधायक ने टंकी का पानी पीकर चेक किया और ग्रामीणों से गांव की गलियों की मरम्मत आदि के बारे में पूछा। विधायक ने टंकी परिसर में पौधरोपण भी किया। विधायक डॉ. डीसी वर्मा, जल निगम की अधिशासी अभियंता कुमकुम गंगवार, एई प्रमोद वर्मा एवं निर्माण एजेंसी एनसीसी के एमडी के साथ शनिवार को जौनेर गांव पहुंचे। ओवरहेड टैंक व गलियों में पड़ी पाइप लाइन की जांच की। इस दौरान विधायक ने टोंटी से निकल रहे पानी को पीकर चेक किया और प्रधान मुनेंद्र शर्मा व ग्रामीणों से पानी के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि घरों में टंकी का शुद्ध पानी पहुंच रहा है। विधायक ने टंकी परिसर में पौधरोपण भी किया। गांव बफरी परतापुर गांव में बनी टंकी का भी निरीक्षण कर विधायक ने बताया कि एजेंसी ने पाइप लाइन डालने के बाद दोनों गांवों की टूटी सड़कों को ठीक कर दिया है। क्लोरीन पंप से पानी को शुद्ध कर घरों में आपूर्ति किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें