मिशन शक्ति के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
मीरगंज, संवाददाता। मिशन शक्ति फेस 5 के तहत महिला प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला प्रधानों
मीरगंज, संवाददाता।
मिशन शक्ति फेस 5 के तहत महिला प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला प्रधानों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
फतेहगंज पश्चिमी में ब्लाक सभागार में विकास खंड मीरगंज व फतेहगंज पश्चिमी की महिला प्रधानों का मिशन शक्ति फेस पांच के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर पंचायत में नेतृत्व कौशल की अवधारणा, उपयोगिता एवं विभिन्न आयामों की जानकारी देकर प्रधान के रूप में अच्छे नेता के गुण पर चर्चा की।
जिला रिसोर्स पर्सन सोनम तोमर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायत भरतौल की प्रधान द्वारा कराए कार्यों को केस स्टडी के रूप में व्याख्या की। स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओें की भूमिका, सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं उनकी निगरानी की रणनीति के साथ सशक्त पंचायत को प्रभावी संचार की अवधारणा व तकनीकी अभ्यास कराया। अब्दुल कादिर ने लौंगिक भेदभाव से संबंधित बाधाओं, आपसी बातचीत का कौशल, बैठकों के आयोजन की रणनीति, बैठकों में भाग लेने के बारे में प्रशिक्षण दिया। विभिन्न विषयों पर केस स्टडी, खेल, पीपीटी चार्ट एवं व्हाइट बोर्ड के माध्यम से समझाया।समापन पर एडीओ सतीश चंद्र शर्मा ने महिला प्रधानों को मूल्यांकन के प्रमाण पत्र बांटे। प्रधान सीनू, चंद्रवती, शकुंतला देवी, कमलेश कुमारी, गया श्री, दुर्गेश सक्सेना, किशोरी देवी, प्रेमलता, निदा, सुनीता, कविता आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।