Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMissing Young Woman from Bhadora Family Suspects Abduction by Boyfriend

बहन के घर से लौट रही युवती गायब, अपहरण की आशंका

Bareily News - भमोरा की एक युवती अपनी बहन के घर से लौटते समय गायब हो गई। परिजनों का कहना है कि युवती का प्रेमी उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती की मां ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 5 Jan 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on

भमोरा। बहिन के घर से लौट रही एक युवती गायब हो गई परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। एक गांव के राज मिस्त्री की पत्नी ने बताया कि उसका परिवार दिल्ली में मजदूरी करने जाता रहता है। दिल्ली में उसकी बेटी की जान पहचान एक युवक से हो गई थी वह उनके घर आता जाता था। उसकी बेटी डेढ़ माह पूर्व गांव से छह किलोमीटर दूर अपनी बहन के घर मेहमानी में गई थी। उसने दामाद से बेटी को भेजने को कहा तभी दामाद ने उसकी बेटी को अपने गांव से देवचरा जाने वाले टेम्पो में बैठा दिया। युवती शाम तक घर नहीं पहुंची तो महिला ने अपने दामाद से संम्पर्क किया दामाद ने टैम्पो पर बैठाने की बात कही इस पर मां ने आशंका जताई है कि उसका प्रेमी उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। महिला ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें