लापता हुई चारों किशोरियों को किया बरामद किया
Bareily News - आंवला। तीन दिन बाद लापता हुई किशोरियों को पुलिस ने बरामद किया है।
आंवला। गांव पनबड़िया के मुनिपाल दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 16 सितम्बर को शाम करीब तीन बजे मेरी नाबालिग दो पुत्री, बृजपाल की एक और ताराचन्द की एक पुत्री घास काटने गई थीं, लेकिन घर नहीं लौटी। बृजपाल की बेटी के पास मोबाइल भी है, जो बंद जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर उनकी खोज शुरू कराई। गुरुवार को स्टेशन रोड पर पुलिस ने उन्हें बरामद किया। उपनिरीक्षक महिपाल सिंह ने बताया कि आंवला के स्टेशन रोड से लड़कियों को बरामद किया गया है। वह काम की तलाश में सामूहिक रूप से गुड़गांव गई थी, उनके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। जब वह अपने गांव वापस आ रही थी। नाबालिग किशोरियों को बाल कल्याण गृह भेजा जाएगा। बाद में नियमानुसार कार्रवाई के बाद उन्हे परिजनों को सौंपा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।