कक्षा 9 की छात्रा रहस्य मय ढंग से लापता,परिजनों में मचा कोहराम
Bareily News - फरीदपुर, संवाददाता। काॅलेज जाने को निकली कक्षा 9 की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
फरीदपुर, संवाददाता। काॅलेज जाने को निकली कक्षा 9 की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ छात्रा के अपहरण के आरोप का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
फरीदपुर के द्वारिकेश चीनी मिल के कर्मचारी के परिवार की 15 वर्षीय बेटी कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को छात्रा कॉलेज के समारोह में शामिल होने का हवाला देकर अपने घर से निकली। शाम 4:00 बजे तक वह वापस घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिवार वाले उसे खोजते हुए कॉलेज पहुंचे।उन्होंने काॅलेज प्रबंधन से छात्रा के बारे में जानकारी की। उन्होंने छात्रा के कॉलेज न आने की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार के लोग बेचैन हो उठे। उन्होंने आसपास इलाके से लेकर रिश्तेदारियों में फोन करके छात्रा के बारे में जानकारी की। लेकिन उसका पता नहीं लगा। इसके बाद परिवार के लोग चीनी मिल के अफसरों के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार ने बताया की छात्रा की तलाश में टीमों को लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।