Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMinister Narendra Kashyap Distributes Tablets and Smartphones to Students in Bhojipura

टेबलेट और स्मार्ट फोन से ज्ञान विकसित करें छात्र: नरेंद्र कश्यप

Bareily News - पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भोजीपुरा के जेपीएम डिग्री कालेज में छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि ये उपकरण तकनीकी ज्ञान विकसित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 9 Dec 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भोजीपुरा के जेपीएम डिग्री कालेज भैरपुरा खजुरिया में छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए। कश्यप ले कहा कि छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञान विकसित करने की टेबलेट और स्मार्ट फोन खास भूमिका निभाता है। छात्रों को बढ़चढ़कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को जोड़ने की टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना से बच्चों के अंदर छात्र जीवन से तकनीकी ज्ञान विकसित हो। उन्होंने कहा कि छात्र इस योजना का दुर्पयोग न करें। बल्कि ज्ञान विकसित कर आगे बढ़ें। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ने बीस टेबलेट और 107 स्मार्ट फोन छात्र-छात्राओं को वितरित किए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, मनोज कांडवाल, बीडीओ कमल श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें