Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीMedicinal Plants to be Planted Along Ramganga River Roads DM Sets 20-Acre Goal

रामगंगा नदी के किनारे लगाए जाएंगे औषधीय पौधे

रामगंगा नदी के किनारे औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य 20 एकड़ है। जिलाधिकारी ने मनरेगा से गड्ढे खुदवाने के निर्देश दिए। 2 अक्तूबर को स्वच्छता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम होंगे, जिसमें श्रमदान, स्वच्छता अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 30 Sep 2024 10:43 PM
share Share

रामगंगा नदी से सटे संपर्क मार्गों के किनारे औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। 20 एकड़ में औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य डीएम ने तय किया है। सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने रामगंगा नदी से सटे रास्तों के किनारे औषधीय पौधों के लिए गड्ढे मनरेगा से खुदवाने के निर्देश दिए। डीपीआरओ को चौबारी घाट पर लोगों के लिए विकसित की जाने वाली सुविधाओं की रिपोर्ट देने को कहा। डीएफओ ने बताया कि गंगा और उसकी सहायक नदी रामगंगा नदी को निर्मल बनाने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। 2 अक्तूबर को स्वच्छता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। चौबारी घाट पर श्रमदान, स्वच्छता अभियान, गंगा शपथ, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। डीएम ने बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने वाली एजेंसी का एग्रीमेंट प्राइवेट अस्पतालों साथ है या नहीं इसका परीक्षण करने को कहा। डीएम ने शहर के बाहर जगह-जगह ठोस अपशिष्ट फेंका जा रहा है वहां सफाई कराकर पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। परसाखेड़ा व सीबीगंज के नालों के पानी के सैंपल लेकर लैब में जांच कराने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें