Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीMeat Smugglers Challenge Police with Viral Cow Slaughter Videos in Bhojipura

गोकशी का वीडियो वायरल, अफसरों को किया पोस्ट

भोजीपुरा में मांस तस्करों ने गोकशी कर वीडियो वायरल किया। एक वीडियो में जंगल में गोकशी और दूसरे में कुएं में अवशेष दिखाए गए हैं। पुलिस जांच कर रही है। गोरक्षा संगठन ने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 2 Sep 2024 09:18 PM
share Share

मांस तस्करों ने गोकशी कर उसका वीडियो वायरल कर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है। यह मामला भोजीपुरा का बताया जा रहा है। इसमें एक वीडियो में कुएं में अवशेष पड़े होने की भी बात कही जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में कुछ तस्कर जंगल में गोकशी कर रहे हैं और दूसरे वीडियो में एक कुएं में अवशेष पड़े हैं। ऐसे वीडियो वायरल होने को पुलिस को पशु तस्करों की खुली चुनौती माना जा रहा है। गोरक्षा संगठन से जुड़े लोगों ने ये वीडियो एक्स पर पुलिस अधिकारियों को पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की। इसमें दोनों वीडियो भोजीपुरा क्षेत्र के बताए गए हैं। इस पर भोजीपुरा पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए। इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आए हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें