Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMaulana Shahabuddin Praises Yogi Adityanath s Kumbh Mela Preparations Amidst Global Recognition

बरेलवी मौलाना बोले- महाकुंभ की व्यवस्था पर पूरी दुनिया के साथ पाकिस्तान के लोग भी फिदा

Bareily News - ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कुंभ मेले की शानदार व्यवस्था की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि न केवल भारत, बल्कि पाकिस्तान के लोग भी इन तैयारियों की सराहना कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 12 Jan 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ मेले की तैयारियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि कुंभ मेले की शानदार व्यवस्था पर पूरी दुनिया के लोग फिदा हो गए हैं। हिन्दुस्तान का पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान की जनता भी इस इंतजाम पर तारीफें कर रही हैं। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पाकिस्तान के लोग हमेशा हिन्दुस्तान की बुराईयां करते ओर खिलाफ में बोलते रहते हैं। अब पाकिस्तान की जनता ने सोशल मीडिया के जरिए कुंभ मेले के इंतजाम को देखा।यहां की सजावट, रखरखाव पर वहां की जनता खूब तारीफें कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंतजाम है जिन्होंने श्रद्वालुओं के लिए खाने, ठहरने और स्नान करने की व्यवस्था की है। इस व्यवस्था की पूरी दुनिया कायल होकर तारीफ कर रही है। पाकिस्तान के नेता, जनता भी तैयारियों की तारीफ कर रही है।

पाकिस्तान के लोगों ने हिन्दुस्तान की हमेशा बुराईयां की

मौलाना ने कहा कि कुंभ मेले की तैयारी, व्यवस्थाओं पर पूरी दुनिया हैरान है। पाकिस्तान वो मुल्क है जिसने हमेशा हिन्दुस्तान की बुराईयां की है। हिन्दुस्तान के खिलाफ आवाज उठाई है। मगर वो भी कुंभ मेले की तैयारियों को देखकर मजबूर होकर हिन्दुस्तान की तारीफ कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें