Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMassive Road Show in Bareilly Inspires Participation in Prayagraj Kumbh Mela

रोड शो ने लोगों को बताया प्रयागराज के महाकुंभ का महत्व

Bareily News - बरेली में गुरुवार को त्रिवटी नाथ मंदिर से आदिनाथ चौक तक महाकुंभ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठन और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 9 Jan 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on

बरेली। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए गुरुवार को त्रिवटी नाथ मंदिर से लेकर आदिनाथ चौक तक रोड शो का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्वयं सेवी संगठन की प्रतिनिधि और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रोड शो में चल रही झांकियां आकर्षण का केंद्र बन गई। गंगा, जमुना ,सरस्वती का रूप धर छात्राएं रोड शो में शामिल हुई। डमरू, ढोल नगाड़े के साथ-साथ महाकुंभ के नारे लगाते रहे। सिर पर कलश रखकर छात्रों ने लोगों को महाकुंभ का मतलब समझया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में अपने स्कूल का बैनर भी ले रखा था।डीएम ने महाकुंभ के महा आयोजन में लोगों से हिस्सा लेने की अपील की। आदिनाथ चौक पर रोड शो का समापन किया गया।

रोड शो की ड्रोन से बनाई वीडियो

महाकुंभ के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए निकले गए रोड शो की प्रशासन ने वीडियो भी तैयार कराई। रोड शो के साथ-साथ ड्रोन उड़ता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें