कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने रामगंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Bareily News - कार्तिक पूर्णिमा पर गोरा लोकनाथपुर और बाबा कैलाश गिरि मढ़ी घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने दूध, फल, साड़ी और प्रसाद गंगा मईया को अर्पित किया। मेला में आस्था के साथ पहुंचे...
कार्तिक पूर्णिमा पर गोरा लोकनाथपुर एवं बाबा कैलाश गिरि मढ़ी घाट पर लगे गंगास्नान के मेलों में लाखों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे का उदघोष कर रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान कर श्रद्धालुओं ने मेला में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी की। गोरा लोकनाथपुर एवं बाबा कैलाश गिरि की मढ़ी घाट पर लगे मेला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने रामगंगा में स्नान कर दूध, फल, साड़ी, प्रसाद गंगा मईया में आर्पित किए। शुक्रवार को तीन बजे से श्रद्धालुओं ने मेला में पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। ट्रैक्टर ट्रालियों, निजी वाहनों, टेंपो, टुकटुक, बाइकों से श्रद्धालु मेला में पहुंचे। पुलिस ने वाहनों को गोरा से पहले आस्थाई पार्किंग में खड़े करा दिए। श्रद्धालु वहां से तीन किमी पैदल चल कर रामगंगा घाट पर पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।