प्रधानों ने तालाबंदी कर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन, रिपोर्ट वापसी की मांग
विकास खंड आलमपुर जाफराबाद में मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी के कारण सचिव, ग्राम प्रधान और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई। प्रधानों ने धरना-प्रदर्शन कर मुकदमा वापस लेने की मांग की। विभिन्न ब्लॉकों में...
विकास खंड आलमपुर जाफराबाद में मनरेगा के कार्यों के सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर सचिव, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक के खिलाफ बीडीओ द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई। इस मामले में प्रधानों, सचिवों और रोजगार सेवकों में उबाल है। शुक्रवार को प्रधान व सचिवों ने जगह-जगह मुकदमा वापस लेने की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। भमोरा: आंवला के तीनों ब्लाकों के प्रधानों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। प्रधानों, सचिवों व रोजगार सेवकों ने ब्लाक में तालाबंदी कर विरोध में धरना-प्रदर्शन जारी रखा। प्रधान आदेश यादव, सरताज मंसूरी, गुड्डू वर्मा, सचिव विश्वजीत सिंह, कमलकांत, शशांक राय ने संबोधित किया।
अलीगंज: मझगवां ब्लाक पर भी प्रधानों ने धरना-प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रधान बबली शर्मा, शाकिर खान, शबनम बेगम, धर्मवीर सिंह, वेदपाल, गंगा सहाय, शकुंतला देवी, सरिता दयाल, परमाल सिंह, सुबोध, रविंद्र सिंह, ओमकार, शिप्रा रहे।
रामनगर: शुक्रवार को रामनगर ब्लाक के प्रधानों ने भमोरा के प्रधानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रधान राजवीर सिंह लोधी, छोटेलाल, राजकुमार यादव, सुंदर लोधी, सचिव करन सिंह, आकाश आदि मौजूद रहे।
शेरगढ़: ब्लॉक पर प्रधानों, सचिवों व रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को जुटकर कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया। बाद में प्रभारी खंड विकास अधिकारी राजीव शर्मा के आश्वासन पर धरना समाप्त कर ज्ञापन सौंपा। विकास गंगवार, संजीव चौधरी, राहुल राणा, सुनील मौर्य, श्रीपाल गंगवार, सत्यप्रकाश, इस्राइल, मंसूरी, सौरभ सिंह, अरविंद गंगवार, मान सिंह गंगवार, नैपाल सिंह और सुमित आदि उपस्थित रहे।
फरीदपुर: ब्लॉक फरीदपुर के प्रधान संगठन अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर संग प्रधान ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने धरना शुरू कर दिया। राहुल यादव, अशोक सिंह, रविंद्र यादव, मुंशीलाल कश्यप, अली राजा, यासीन खान, अवधेश मौर्य, जयदेव पाठक, अजय दुबे, देवेंद्र यादव, दिनेशपाल सिंह एवं सतीश कश्यप, कुलदीप कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।