मनरेगा के हर काम पर लगाना होगा सीआईबी
Bareily News - मनरेगा के हर कार्य के लिए नागरिक सूचना बोर्ड (सीआईबी) लगाना अनिवार्य होगा। सीआईबी न लगाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ रिकवरी और विभागीय कार्रवाई होगी। मनरेगा लोकपाल शिशुपाल मौर्य ने बिथरी ब्लॉक सभागार में...
मनरेगा के हर काम का नागरिक सूचना बोर्ड (सीआईबी) लगाना होगा। सीआईबी न लगाने पर जिम्मेदारों से रिकवरी के साथ विभागीय कार्रवाई करने का प्रावधान है। यह बात बिथरी ब्लॉक सभागार में सोशल ऑडिट सभा में मनरेगा लोकपाल ने कही। बुधवार को मनरेगा लोकपाल शिशुपाल मौर्य ने बिथरी ब्लॉक सभागार में जनसुनवाई की। यहां उन्होंने समस्याओं को निस्तारण कराया। कहा कि विकास कार्यों की फाइल अपूर्ण पाई जाने पर मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। लोकपाल ने सोशल ऑडिट टीम को मनरेगा एक्ट की बारीकियों से रूबरू कराया। इस मौके पर बिथरी की बीडीओ अंजना सिरोही, सचिव, रोजगार सेवक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।