Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीMajor Train Disruptions at Chandigarh and Jalandhar Stations Due to Engineering Works

18 से 23 अक्टूबर तक चंडीगढ़ में ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

: उत्तर रेलवे के चंडीगढ़, प्रयागराज और जलंधर कैंट में ब्लॉक : बरेली होकर गुजरने

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 19 Oct 2024 01:33 AM
share Share

उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के चण्डीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-1, 2, 3 एवं 4 तथा चण्डीगढ़ कॉनकोर्स एरिया में गर्डर कार्य हेतु ब्लाक रहेगा। इसलिए 18 से 23 अक्तूबर तक रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन को शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, अतिरिक्त अस्थाई ठहराव कर चलाया जाएगा। -

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

21 अक्तूबर-12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस चण्डीगढ़ के स्थान पर अम्बाला में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी अम्बाला से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी। 21 अक्तूबर-12528 चण्डीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस अम्बाला से चलाई जाएगी। यह गाड़ी चंडीगढ़ से अम्बाला के मध्य निरस्त रहेगी।

--

अतिरिक्त अस्थाई ठहराव-

20 अक्तूबर-15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस का चंडीगढ़ के स्थान पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली स्टेशन

21 अक्तूबर-15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का चंडीगढ़ के स्थान पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली स्टेशन

18 से 23 अक्तूबर- 15011 लखनऊ जं0-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का चंडीगढ़ के स्थान पर घग्घर स्टेशन

19 से 24 अक्तूबर-15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस का चंडीगढ़ के स्थान पर घग्घर स्टेशन

बर्थिंग में बदलाव

19 से 27 अक्तूबर तक- प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-4 के स्थान पर प्लेटफार्म संख्या-6 से चलेगी

जलंधर कैंट स्टेशन पर ब्लॉक भी बना मुसीबत, ट्रेनें प्रभावित

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल में जलंधर कैण्ट स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य हो रहा है। जिसकी वजह से इंजीनियरिंग कार्य हेतु 17 से 23 अक्तूबर तक ब्लॉक है। इसलिए कई ट्रेनों का संचालित प्रभावित रहेगा। ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

20 अक्तूबर-15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर चंडीगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी।

19 अक्तूबर- 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस जलंधर सिटी के स्थान पर अम्बाला कैण्ट में यात्रा समाप्त करेगी।

21 अक्तूबर-15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर चंडीगढ़ से चलाई जायेगी।

20 अक्तूबर-22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस जलंधर सिटी के स्थान पर अम्बाला से चलेगी

--

मार्ग परिवर्तन-

16 से 22 अक्तूबर तक- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लुधियाना-फिल्लौर-फगवाड़ा-जलंधर सिटी के स्थान पर लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जलंधर सिटी के रास्ते चलेगी।

18, 20 एवं 23 अक्तूबर- 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग जलंधर सिटी-लुधियाना के स्थान पर जलंधर सिटी-नकोदर-फिल्लौर-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।

पुनर्निधारण/नियंत्रण-

17 से 23 अक्तूबर तक-14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मिनट

17 से 23 अक्तूबर तक- 14649/14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मिनट

18, 20 एवं 22 अक्तूबर-04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 60 मिनट

19 अक्तूबर-14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 60 मिनट

18 से 24 अक्तूबर-14650/14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 15 मिनट

23 अक्तूबर-14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 15 मिनट

--

23 अक्तूबर को प्रयागराज से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

बरेली। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर किये जा रहे यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रानिक इन्टरलॉकिंग कार्य के कारण सिंगरौली से 22 अक्तूबर को चलने वाली 15073 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस सिंगरौली के स्थान पर 23 अक्तूबर प्रयागराज से चलाया जाएगा। यह ट्रेन सिंगरौली और प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें