Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act MGNREGA Scam Investigation in Mudia Nabi Baksh Village

मुड़िया नबी बख्श में लग गए मनरेगा के सीआईबी

Bareily News - दमखोदा ब्लॉक के मुड़िया नवी बख्श गांव में मनरेगा में गड़बड़ी की जांच की गई। लोकपाल शिशुपाल मौर्य ने बीडीओ, तकनीकी सहायक, एपीओ, लेखाकार और कार्य प्रभारी पर 20 हजार का जुर्माना लगाया। एक साल से गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 12 Jan 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on

दमखोदा ब्लॉक के मुड़िया नवी बख्श गांव में मनरेगा में गड़बड़ी की लोकपाल शिशुपाल मौर्य ने जांच की थी। मनरेगा के विकास कार्य पर सीआईबी (नागरिक सूचना बोर्ड) नहीं लगा था। लोकपाल ने बीडीओ, तकनीकी सहायक, एपीओ, लेखाकार और कार्य प्रभारी पर 20 हजार का जुर्माना लगाया था। ग्राम पंचायत में जुर्माना जमा करने से पहले सीआईबी लगा दिया गया। लोकपाल से मुड़िया नबी बख्श के लोगों ने मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी होने की शिकायत की थी। लोकपाल ने गांव में जाकर जांच की। एक साल से गांव में मनरेगा से कोई काम ही नहीं हुआ। एक साल पहले गांव में एक चकरोड पर मनरेगा मजदूरों के जरिए मिट्टी डाली गई थी। इस कार्य पर सीआईबी (नागरिक सूचना बोर्ड) नहीं लगा मिला। बगैर सीआईबी के ग्राम पंचायत ने पूरा बजट निकाल लिया। लोकपाल ने सीआईबी की कीमत से चार गुना जुर्माना लगाया था। शनिवार को सीआईबी लगा दिया गया। हालांकि अभी जुर्माने की रकम अधिकारियों ने जमा नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें