Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMahashivratri Fair Preparations Security Measures and Arrangements Discussed by Officials

कमिश्नर,आईजी, एसएसपी और डीएम ने की गुलड़िया में बैठक

Bareily News - गुलड़िया/सिरौली। महाशिवरात्रि मेला की तैयारियों को लेकर कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
कमिश्नर,आईजी, एसएसपी और डीएम ने की गुलड़िया में बैठक

गुलड़िया/सिरौली।

महाशिवरात्रि मेला की तैयारियों को लेकर कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

शनिवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, डीएम रविन्द्र कुमार, एसडीएम एनराम आदि गौरीशंकर गुलड़िया पहुंचे और परिसर में कमेटी के सदस्यों व मेले के ठेकेदारों से बात की। कहाकि मुख्यद्वार से लेकर गेट तक बैरिकेडिंग की जाएगी, जिससे भीड़ नियंत्रित रह सके। महिलाएं और पुरूष अलग-अलग लाइनों से जलाभिषेक करेंगे। निगरानी को सीसीटीवी कैमरा हर समय चालू रहेंगे। साथ ही मंदिर व मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। दुकानों पर जाने को चौड़ी गलियां बनाई जाएंगी। पुजारी रामजी शुक्ला ने बताया कि 25 से 27 फरवरी तक मेला रहेगा। रात्रि विश्राम के लिए कावड़ियों तथा श्रद्धालुओं को ठहरने की उचित व्यवस्था भी की जाएगी। इधर थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने सिरौली थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक कर लोगों से शिवरात्रि पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में एसपी सिटी मानस पारीक, एसडीएम नहने राम, सीओ अंजलि कुमार तिवारी, मोहनलाल वर्मा, प्रधान ज्ञानचंद लोधी, नरेश, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें