Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsLottery Results Announced for Free and Compulsory Education under RTE in Bareilly

1586 छात्रों को मिला निशुल्क शिक्षा का उपहार

Bareily News - बरेली में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत पहले चरण की लॉटरी निकाली गई। कुल 3204 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 684 आवेदन निरस्त हुए। 2520 आवेदनों पर लॉटरी हुई, जिसमें 1586...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 25 Dec 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्रथम चरण में आए आवेदनों की लॉटरी निकाली गई। बरेली में प्रथम चरण में कुल 3204 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। तमाम खामियों के चलते 684 आवेदन निरस्त कर दिए गए। 2520 आवेदनों के आधार पर लॉटरी निकाली गई, जिनमें 1586 छात्रों को स्कूल आवंटित हुए। 934 को स्कूल नहीं मिल पाया। जिला समन्वयक आशीष कुमार ने बताया, आवेदन के दौरान जांच में जन्मतिथि, अलग वार्ड से फॉर्म भरने आदि के संबंध में कई गड़बड़ियां मिली थी। इसके चलते 684 आवेदन निरस्त कर दिए गए। पसंदीदा स्कूल में सीट भर जाने के कारण 934 विद्यार्थियों को आवंटन नहीं हो सका। यह छात्र अगले चरण में दोबारा से आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों को सीट मिली है, उनके निजी स्कूलों में 27 दिसंबर तक प्रवेश कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें