बीमा सखी के लिए 60 छात्राओं का पंजीकरण
Bareily News - बरेली कॉलेज की करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा एलआईसी का दो दिवसीय कैंप शुरू हुआ। पहले दिन 60 छात्राओं का पंजीकरण हुआ। एलआईसी के अधिकारी बीमा सखी योजना के तहत छात्राओं का चयन करेंगे, जिसमें...
बरेली कॉलेज की करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल की पहल पर एलआईसी का दो दिनी कैंप शुक्रवार को शुरू हुआ। कॉलेज के सेमिनार हॉल में एलआईसी के अधिकारियों ने छात्राओं का बीमा सखी के रूप में पंजीकरण करने को इंटरव्यू लिया। पहले दिन 60 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। शेष 90 छात्राओं का पंजीकरण कल होगा। एलआईसी के डिजिटल और मार्केटिंग प्रबंधक अमिताभ कपूर ने बताया कि बीमा सखी योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को करेंगे। पंजीकृत छात्राओं में से ही बीमा सखी का चयन किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें 3 वर्ष तक मानदेय प्रदान किया जाएगा। करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ. राजीव यादव ने बताया कि छात्राएं नौकरी के लिए किसी भी प्रकार के फर्जी संदेशों के बहकावे में न आएं। बरेली कॉलेज की वेबसाइट bcb.ac.in से सही जानकारी प्राप्त करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।