Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsLegal Action Against Himachal Pharma Company for Substandard Antigen Syrup

एंटीजीन सिरप में दवा कम, कोर्ट में केस दायर

Bareily News - हिमाचल की दवा कंपनी के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर ने कोर्ट में केस दायर किया है। एंटीजीन सिरप में सिट्रीजन डाइहाइड्रोक्लोराइड की मात्रा मानक से कम पाई गई थी। कंपनी को दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 17 Jan 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on

प्रयोगशाला जांच में एंटीजीन सिरप में सिट्रीजन डाइहाइड्रोक्लोराइड की मात्रा मानक से कम मिलने पर हिमाचल की दवा कंपनी के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर ने कोर्ट में केस दायर कर दिया। दवा निर्माता कंपनी को दो बार नोटिस भेजकर जवाब दाखिल करने को कहा गया था। दवा कंपनी ने नोटिस का जवाब नहीं भेजा। राम वाटिका स्थित मन्नत फार्मा के यहां से तत्कालीन ड्रग इंस्पेक्टर ने पिछले साल अप्रैल में एंटीजीन सिरप का सैंपल लेकर जांच को लैब भेजा था। लैब की जांच में सिट्रीजन डाइहाइड्रोक्लोराइड मात्रा बहुत कम पाई गई। दवा को हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित बोनसई फार्मा ने बनाया था। सिरप अगस्त 2023 में बनाया था। जुलाई 2025 में इसकी एक्सपायरी दिखाई गई थी। लखनऊ लैब में दवा का नमूना फेल हो गया था। मानक के अनुसार इस सिरप सिट्रीजन डाइहाइड्रोक्लोराइड 90 प्रतिशत होने चाहिए था। जांच में 50 फीसदी से कम दवा पाई गई। ड्रग इंस्पेक्टर अनामिका जैन ने दो बार कंपनी को नोटिस भेजे। कोई जवाब नहीं आया। ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा कंपनी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दायर कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर अनामिका जैन ने कोर्ट में केस दायर करने की पुष्टि की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें