होटल में ये शौक पूरा कर चुरा ले जाता था एलईडी टीवी
एक समलैंगिक चोर अफसर बनकर होटल में ठहरता और फिर वहां से एलईडी टीवी पार कर देता। इस तरह उसने सैकड़ों टीवी चोरी करके बेच...
एक समलैंगिक चोर अफसर बनकर होटल में ठहरता और फिर वहां से एलईडी टीवी पार कर देता। इस तरह उसने सैकड़ों टीवी चोरी करके बेच दीं। आरोपी बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के भी कई होटलों को निशाना बना चुका था। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने उसे साथी के साथ दबोच लिया। उसके पास 25 एलईडी टीवी बरामद हुईं।
एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि एक अगस्त को किला के अशोका होटल से एलईडी टीवी चोरी हुई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से क्राइम ब्रांच चोर की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने ऐसी घटनाओं का इतिहास खंगाला तो पता चला कि पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के साथ ही बिजनौर और मुरादाबाद के कई होटलों में ऐसी घटना हो चुकी है। इसके बाद बिजनौर के होटल से घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज मंगाई गई। अशोका होटल की फुटेज से मिलान करने पर एक व्यक्ति दोनों जगह नजर आया। उसकी पहचान दिलशाद निवासी पुहाना, रुड़की (उत्तराखंड) के रूप में हुई। वह होटलों से टीवी चोरी करके अपने दोस्त मेहरबान निवासी रसूलपुर, रुड़की को बेचता था। क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को किला पुल के पास दोनों को दबोच लिया। दिलशाद ने बताया कि वह अकेले ही होटल में रुकता था और घटना को अंजाम देकर रुड़की चला जाता था।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
जिन-जिन होटलों में एलईडी चोरी की सूचना मिली थी, उनमें घटना वाली रात उपयोग किए गए मोबाइल नंबरों की क्राइम ब्रांच ने सूची बनाई। इनमें एक मोबाइल नंबर सभी जगह सक्रिय मिला, जो दिलशाद का था। इस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर क्राइम ब्रांच आरोपी तक पहुंच गई। शुक्रवार को वह फिर किसी घटना को अंजाम देने बरेली आया था।
होटल के कर्मचारी से बनाता था संबंध
दिलशाद ने बताया कि वह समलैंगिक है। वह जिस होटल में रुकता था, वहां के एक कर्मचारी को मसाज करने के बहाने कमरे में बुलाता और फिर उसे डरा-धमकाकर अपने साथ संबंध बनाने को मजबूर करता। इसके बाद सुबह करीब चार बजे वह होटल से चला जाता था।
एक साथ दो कमरे बुक करता था
दिलशाद ने बताया कि वह पहले किसी अच्छे होटल की तलाश करता था। इसके बाद वहां अपने और अपने रिश्तेदार के नाम पर एक-एक कमरा बुक करता था। होटल कर्मचारी से दोनों कमरों की चाबी खुद ले लेता था। इसके बाद दोनों कमरों में लगी एलईडी पार कर देता था।
बैग में आ जाती हैं एक साथ चार टीवी
दिलशाद के बैग में एक साथ चार टीवी आ जाती हैं। वह होटल में मिलने वाली टॉवल और बेड शीट में एलईडी को लपेटकर बैग में रखता था। दिलशाद ने बताया कि वह पहली बार पकड़ा गया है।
फर्जी आईडी पर रुकता था
दिलशाद हर होटल में फर्जी आईडी देकर रुकता था। यही वजह रही कि वह अब तक किसी की पकड़ में नहीं आया था। क्राइम ब्रांच की गहरी जांच-पड़ताल ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।