जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले धारदार हथियार, चार घायल
फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में रास्ते में जमकर मारपीट हुई। धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया। जिससे चार लोग घायल
फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता।
जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला किया। दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया।
राजीव कुमार राणा निवासी दुगाड़ा कलायत कैथल हरियाणा की पत्नी बबली रानी की फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिल्चीपुर में 50 बीघा जमीन है। बबली रानी व नरेली रसूलपुर के प्रधान की पत्नी मीना देवी के बीच जमीन को लेकर विवाद जिला जज की न्यायायल में लंबित है। राजीव राणा का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी जमीन से 12-14 ट्राली गन्ना काटकर बेंच दिया।
राजीव राणा अपने भाई राहुल व पिता लटूर सिंह के साथ कार से मंगलवार को शिकायतों की जानकारी करने थाने जा रहे थे। उनका आरोप है कि चिटौली के रास्ते पर बोलेरो से आए पप्पू प्रधान, लालाराम के पुत्रों और उनके अज्ञात साथियों ने उनको घेर कर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार के हमले में लटूर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दीपक व राजीव राणा के गुम चोटें लगीं। राजीव राणा ने दुकान में छिप कर जान बचाई। राजीव राणा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
नरेली रसूलपुर निवासी मीना देवी गांव से अपने देवर व नौकर के साथ जा रही थीं। उनका आरोप है कि चिटौली के रास्ते पर उनको लटूर सिंह, राजीव राणा, राहुल ने अज्ञात साथियों के साथ उन पर धारदार हथियारों से हमला कर लिया। हमले में उनके गंभीर चोटें लगी हैं। आरोप है कि मीना देवी को बुरी नियत से घसीटा। आरोपियों ने उनकी जमीन से लकड़ी चोरी से काट कर बेंच दी। आरोपी धोखाधड़ी कर उनका गन्ना काटना चाहते हैं। आरोपी उनके पति को धमकी रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।