Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीLalkuan-Bandra Terminus Express Launches Today for Enhanced Passenger Convenience

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लालकुआं-बांद्रा टर्मिनेस एक्सप्रेस को आज दिखाएंगे हरी झंडी

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की शुरुआत की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसे हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 21 Oct 2024 04:48 PM
share Share

पूर्वोत्तर रेलवे रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये (22544-22543) लालकुआं-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस आज से रफ्तार भरेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से (22544) लालकुआं-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर सांसद, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर अजय भट्ट आदि उपस्थित रहेंगे। लालकुआं से 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 22 अक्टूबर को प्रत्येक मंगलवार से संचालित होगी। -

(22544) लालकुआँ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

लालकुआं से 07.45 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी 08.30 बजे, रामपुर 09.22 बजे, मुरादाबाद 10.02 बजे, अमरोहा 10.33 बजे, हापुड़ 11.36 बजे, गाजियाबाद 12.42 बजे, हजरत निजामुद्दीन 13.50 बजे, मथुरा जं. 16.00 बजे, भरतपुर 16.25 बजे, सवाई माधोपुर 18.15 बजे, कोटा 19.40 बजे, रतलाम 23.35 बजे, दूसरे दिन बडोदरा 03.08 बजे, सूरत 04.55 बजे, वापी 06.01 बजे, बोरीवली से 07.32 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 08.30 बजे पहुंचेगी।

--

(22543) बान्द्रा टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस

बान्द्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली 11.26 बजे, वापी 13.02 बजे, सूरत 14.24 बजे,बडोदरा 16.11 बजे, रतलाम 21.15 बजे, दूसरे दिन कोटा 00.35 बजे, सवाई माधोपुर 01.45 बजे, भरतपुर 04.10 बजे, मथुरा जं. 05.05 बजे, हजरत निजामुद्दीन 07.45 बजे, गाजियाबाद 08.32 बजे, हापुड़ 09.13 बजे, अमरोहा 10.11 बजे, मुरादाबाद 11.11 बजे, रामपुर 11.45 बजे, रुद्रपुर सिटी 12.28 बजे छूटकर लालकुआं 13.15 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें