Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsKJ Patel Advocates Nano Urea Plus and DAP for Modern Farming in Aonla

ड्रोन से फसलों पर नैनो उर्वरकों के छिड़काव से बड़ी उपज

Bareily News - दिल्ली मुख्यालय से तीन दिवसीय दौरे पर आए तकनीकी निदेशक केजे पटेल ने आंवला में नैनो यूरिया प्लस और डीएपी (तरल) को किसानों के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा कि इनका ड्रोन से छिड़काव कर किसान बेहतर उपज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 10 March 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
ड्रोन से फसलों पर नैनो उर्वरकों के छिड़काव से बड़ी उपज

दिल्ली मुख्यालय से तीन दिवसीय दौरे पर आंवला पहुंचे निदेशक तकनीकी केजे पटेल का कहना है कि नैनो यूरिया प्लस और डीएपी (तरल) किसानों के लिए सौगात है। इनका ड्रोन से फसलों पर छिड़काव कर किसान अच्छी उपज ले रहे हैं। नैनो संयंत्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहाकि नैनो तरल उर्वरक ने आधुनिक खेती को और भी आसान बना दिया है। एआई के दौर में नौजवान रोजगारपरक खेती से जुड़कर उज्जवल भविष्य की आसान राह चुन सकते हैं। उनका कहना है कि खेती कम लागत में लहलहाती और उन्नत पैदावार के लिए नैनो तरल उर्वरकों का उपयोग किया जा रहा है। किसान इस तकनीकी से आधुनिक भारत की एक नयी तस्वीर लिख रहे हैं। वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजित प्रधान नैनो उर्वरकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निदेशक (तकनीकी) ने संयंत्र के तकनीकी सभागार में बैठक के दौरान अत्याधुनिक संयंत्र के तकनीकी बिदुंओं पर चर्चा की। कहा कि इफको कर्मियों की उपयोगिता और खूबियों को परखकर अधिकारी उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में इकाई प्रमुख सत्यजित प्रधान, महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा, आरके शर्मा, मुकेश खेतान तथा हीरालाल, अमित गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अरविन्द कुमार, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष शिशिर यादव, यूनियन अध्यक्ष सुखदेव, महामंत्री गजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।