शीशगढ़ में जानलेवा बुखार से भट्ठा व्यापारी की मौत
कस्बे के मोहल्ला शरीफनगर निवासी भट्ठा व्यवसायी निसार अहमद पुत्र अमीर अहमद उम्र लगभग 35 वर्ष की सोमवार को संदिग्ध बुखार से मौत हो...
शीशगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
कस्बे के मोहल्ला शरीफनगर निवासी भट्ठा व्यवसायी निसार अहमद पुत्र अमीर अहमद उम्र लगभग 35 वर्ष की सोमवार को संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि निसार अहमद को पिछले दस दिनों से बुखार आ रहा था। इसका कस्बे में ही इलाज चल रहा था। तीन दिन पूर्व सांस लेने में दिक्कत होने पर घर में ही डॉक्टर ने आक्सीजन लगाई थी। सोमवार तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग मारुति वैन में आक्सीजन लगाकर बरेली ले गए। बरेली में मारुति वैन लेकर घूमते रहे परिजन परन्तु किसी भी अस्पताल संचालक ने व्यवसायी को कोविड मरीज बताकर भर्ती नहीं किया। घंटे भर के बाद एक अस्पताल के डॉक्टर ने व्यवसायी को देखकर मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग मृतक को गमगीन हालत में घर ले आये। मृतक के दो बच्चे हैं। कस्बा शीशगढ़ व पास के गांवों में पिछले चार दिन में लगातार 6 मौतें हो चुकी हैं। इससे ग्रामीणों में इस संदिग्ध बुखार से दहशत पैदा हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।