Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीKasganj violence recommends action on Bareilly DM Raghavendra Vikram Singh

कासगंज हिंसा: बरेली डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह पर कार्रवाई की सिफारिश

डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह द्वारा फेसबुक पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में बरेली के कमिश्नर पीवी जगनमोहन वे अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जांच रिपोर्ट में डीएम बरेली की फेसबुक...

लखनऊ गोलेश स्वामी Sat, 3 Feb 2018 07:25 AM
share Share

डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह द्वारा फेसबुक पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में बरेली के कमिश्नर पीवी जगनमोहन वे अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जांच रिपोर्ट में डीएम बरेली की फेसबुक टिप्पणी को गलत और गैरजिम्मेदाराना ठहराते हुए कार्रवाई की सिफारिश की गई है। अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंतिम फैसला करना है। कासगंज हिंसा के बाद डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर कासगंज और बरेली को लेकर विवादित टिप्पणी पोस्ट की थी। 

यह विवादित पोस्ट सरकार के संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद इस विवादित पोस्ट को डीएम ने हटा लिया लेकिन इसे सरकार और सत्तारूढ़ दल दोनों ने ही गंभीरता से लिया।बहरहाल, मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक दीपक त्रिवेदी ने डीएम के इस व्यवहार की जांच बरेली के कमिश्नर पीवी जगनमोहन को सौंपी। कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को सौंप दी। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इस रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए ऊपर भेज दिया है। अब इस जांच रिपोर्ट पर मुख्य सचिव राजीव कुमार और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री को अंतिम फैसला करना है।

पिता को जान से मारने की धमकी

कस्बे में हुए फसाद में जान गंवाने वाले चंदन गुप्ता के घर पर शुक्रवार को कुछ बाइक सवार आ धमके और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे और घरवालों की सुरक्षा बढ़ा दी । इस मामले में डीजीपी ने रिपोर्ट तलब कर ली है। उधर कासगंज दंगे के बाद पहले जुमे की नमाज सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हुई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन की दुआएं की। तिरंगा यात्र में शामिल चंदन गुप्ता की गोली से मौत हो गई थी। इसके बाद से चंदन के पिता सुशील गुप्ता अपने शिवालय गली स्थित में मकान में सदमे में हैं। शुक्रवार को चंदन के पिता सुशील ने बताया कि कुछ बाइक सवार उसके घर पर आए थे और जान से मारने की धमकी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें