घोड़ों की रेस में दूसरे दिन भी चौबारी के ‘तूफान का जलवा
- शनिवार को नखासा में बिके कुल 79 घोड़े, सबसे महंगा 64 हजार का बिका
रामगंगा चौबारी मेले में लगे नखासा में कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन शनिवार को 10 घोड़ों की दौड़ कराई गई। चौबारी के राजवीर सिंह उर्फ राजू के घोड़े ‘तूफान का जलवा जारी रहा और उसने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बिशारतगंज के निसोई निवासी ऋषि पाल का घोड़ा ‘पुकार रहा। तीसरे नंबर पर आंवला के नगरिया निवासी भगत सिंह का ‘कालू रहा। शाहजहांपुर के बंडा निवासी हरप्रकाश का घोड़ा ‘राजा चौथे स्थान पर रहा। दौड़ में पांचवे स्थान पर शाहजहांपुर के कलान निवासी ओमप्रकाश का घोड़ा ‘सुल्तान रहा।
मेला प्रबंधक जयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को भी नखासा में घोड़ों की खरीद, बिक्री करने वालों की अच्छी संख्या रही। शनिवार को कुल 79 घोड़ों की बिक्री हुई। इसमें सबसे महंगा 64 हजार का घोड़ा बिका। बता दें कि प्रत्येक घोड़े की बिक्री पर लिखाई मेला कमेटी लेती है। एक हजार रुपये पर 40 रुपये के हिसाब से लिखाई ली जा रही है। इसके बाद मेला कमेटी की ओर से दी जाने वाली लाल रंग की पर्ची को लेकर लोग घोड़ों को ले जाते हैं। इस पर्ची को दिखाने से रास्ते में उन्हें परेशान नहीं किया जाता है। मेला प्रबंधक ने बताया कि 19 अक्तूबर तक नखासा लगा रहेगा। नखासा में इस बार सभी प्रकार की नस्ल के घोड़े बिक्री के लिए पहुंचे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।