पीलीभीत बाईपास के जनता मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड, दवा बिक्री पर रोक
Bareily News - दवा के रिकार्ड में गड़बड़ी मिलने पर पीलभीत बाइपास के जनता मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। सहायक आयुक्त ड्रग ने मेडिकल स्टोर पर दवा की बिक्री और खरीद पर पाबंदी लगा दी...
दवा के रिकार्ड में गड़बड़ी मिलने पर पीलभीत बाइपास के जनता मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। सहायक आयुक्त ड्रग ने मेडिकल स्टोर पर दवा की बिक्री और खरीद पर पाबंदी लगा दी है।
पिछले ड्रग विभाग की टीम ने जनता मेडिकल स्टोर की जांच की थी। जांच के दौरान मौके पर मौजूद दवा के बिल और दूसरे दस्तावेज मेडिकल संचालक नहीं दिखा पाए थे। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल संचालक को नोटिस दिया था। दवाओं के बिल दिखाने को कहा था। मेडिकल संचालक खरीद-बिक्री का रिकार्ड नहीं दिखा सके। शुक्रवार को सहायक आयुक्त ड्रग संजय कुमार ने जनता मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। दवा बेचने पर रोक लगा दी गई है। ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। अगर खामियां सामने आईं तो लाइसेंस को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।