Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsJain Community Protests Jharkhand Government s Tourism Plans at Sacred Sammed Shikhar

जैनियों के पवित्र तीर्थ क्षेत्र में जंगल सफारी बनाने को लेकर आक्रोश

Bareily News - झारखंड सरकार द्वारा जैनियों के पवित्र तीर्थ श्री सम्मेद शिखर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की घोषणा पर जैन समाज आक्रोशित है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है और सरकार के आदेश को वापस लेने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड सरकार द्वारा जैनियों के पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने, जंगल सफारी बनाने की घोषणा से जैन समाज आक्रोशित है। सभी ने झारखंड सरकार के इस कृत्य पर घोर आपत्ति कर आंदोलन की चेतावनी दी है। बरेली में जैन समाज की ओर से इस संबंध में एक बैठक हुई। मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि झारखंड सरकार के आदेश का विरोध विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिखर जी की पवित्रता के लिए देशव्यापी अनशन, आंदोलन करने वाले संजय जैन ने किया है और पूरा जैन समाज उनके इस आंदोलन में साथ है। उपमंत्री राजेश जैन ने बताया कि अभी दो साल पहले ही पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर की पवित्रता को लेकर जैन समाज आंदोलन कर चुका है, पुनः इस कृत्य की पुनरावृत्ति सुनना कष्टकारी है। सभी ने आदेश को वापस लेने की मांग की है। बैठक में डॉ. अर्चना जैन, भूपेंद्र जैन, संजय जैन, सतेंद्र जैन, अनिल जैन, त्रिशला जैन, सुमन कुमार जैन आदि ने भी रोष व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें