Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीjagat talkies showing film from balcony only 20 rupees

20 रुपये में बालकनी से फिल्म दिखा रहा जगत टाकीज

मल्टीप्लेक्स के दौर में बरेली का एक और सिंगल स्क्रीन टॉकीज बंद होने के बाद दोबारा से शुरू हो गया है। बड़ा बाजार 3के मशहूर जगत टॉकीज में अब मात्र 20 रुपए में बालकनी में बैठकर पिक्चर देखी जा सकती है।...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीFri, 15 Sep 2017 01:14 PM
share Share

मल्टीप्लेक्स के दौर में बरेली का एक और सिंगल स्क्रीन टॉकीज बंद होने के बाद दोबारा से शुरू हो गया है। बड़ा बाजार 3के मशहूर जगत टॉकीज में अब मात्र 20 रुपए में बालकनी में बैठकर पिक्चर देखी जा सकती है। बाकी टिकट की दर भी मात्र 10 रुपये तय की गई है। मल्टीप्लेक्स का दौर आने के बाद सिंगल स्क्रीन टॉकीज एक-एक कर बंद होते चले गए। जगत भी उन में से एक था। मगर अब यह टॉकीज एक बार फिर से शुरू हो गया है। दिल्ली के साक्षी मेहरा के पिता ने शहर के व्यस्ततम इलाके में जगत टॉकीज को बनाया था। अपने जमाने में इसका बड़ा नाम था।जगत टॉकीज में पाकीजा, जय संतोषी मां, नदिया के पार, धर्मवीर, करण अर्जुन जैसी फिल्में लगी थी। अपने पिता की निशानी को जिंदा रखने के लिए साक्षी मेहरा ने टॉकीज का रिनोवेशन कराया है। टॉकीज में यूएफओ के साथ ही नया साउंड सिस्टम लगाया गया है। निम्न मध्यम वर्गीय दर्शकों को आकर्षित करने के लिए साक्षी ने बेहद कम दरों पर फिल्म दिखाने का फैसला किया। बालकनी का टिकट 20 रुपये और बाकी के टिकट 10 रुपये में मिलेंगे। शुक्रवार से टाकीज में साउथ की मशहूर फिल्म कदमबन ताकतवर लग रही है। इस फिल्म का प्रोमो धमाल मचाए हुए हैं। मजे की बात यह है कि पुराने टॉकीज में लगी फिल्म का प्रचार भी पुराने अंदाज में ही रिक्शे के माध्यम से किया जा रहा है। जगत के शुरू होने से बरेली के लोग काफी खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें