जाफरपुर के ग्रामीण की बरेली में मौत

जाफरपुर निवासी अनिल शर्मा उम्र 55 वर्ष की इलाज के दौरान बरेली के 300 बेड के अस्पताल में मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 29 April 2021 07:10 PM
share Share

शीशगढ़। गांव जाफरपुर निवासी अनिल शर्मा उम्र 55 वर्ष की इलाज के दौरान बरेली के 300 बेड के अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें चार दिन पूर्व बुखार आने के बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अनिल के बेटे सरवन ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं 26 अप्रैल की रात में बरेली के सभी अस्पतालों में अपने पिता को भर्ती कराने के लिए लेकर घूमता रहा। लेकिन किसी अस्पताल में उन्हें भर्ती नहीं किया गया। रात्रि करीब 2:00 बजे भोजीपुरा अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह तक रखकर ऑक्सीजन खत्म होने की बात कहकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया । सुबह को 300 बेड के अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती करने की गुहार लगाई। भर्ती होने के बाद उनकी कुछ घंटे बाद आज मौत हो गई। बेटे ने बताया कि उनके पिता को वेंटिलेटर की जरूरत थी, लेकिन वेंटिलेटर की सुविधा नहीं दी गई। अस्पताल प्रबंधन की पूरी लापरवाही है। इस कारण मेरे पिता की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें