आधार कार्ड बनने में जन्म प्रमाण पत्र का अड़ंगा
बच्चों के आधार कार्ड बनाने में सबसे बड़ी समस्या जन्म प्रमाण पत्र की कमी है। स्वास्थ्य विभाग समय पर जन्म प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है, जिसके कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। डीएम ने अधिकारियों को...
बच्चों के आधार कार्ड बनने में सबसे बड़ा अड़ंगा जन्म प्रमाण पत्र डाल रहा है। स्वास्थ्य विभाग समय पर जन्म प्रमाण पत्र मुहैया नहीं करा रहा। इस कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने सीएमओ को जन्म प्रमाण पत्र की पेंडेंसी समाप्त कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आधार कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उन स्कूलों में जाकर आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। बच्चों के आधार कार्ड में आ रही दिक्कतों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। अक्रियाशील आधार केंद्रों को तुंरत क्रियाशील करने को को कहा। पेंडेंसी खत्म करने के लिए व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को आधार बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। बीएसएनएल के अधिकारियों को आधार कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीएसएनएल के केंद्रों पर लोगों को सबसे अधिक दिक्कतें हो रही हैं। मीटिंग में सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, डीएसटीओ, एलडीएम समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।