Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsInvestigation Reveals Negligence in Providing Sanitary Pads at Rikhy Singh Inter College

छात्रा को पैड न देने में प्रधानाचार्या और शिक्षिकाएं दोषी साबित

Bareily News - रिखी सिंह इंटर कॉलेज में छात्रा को सेनेटरी पैड न देने के मामले में जांच टीम ने प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं की लापरवाही पाई। डीआईओएस ने प्रबंधन को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। छात्रा को परीक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 31 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा को पैड न देने में प्रधानाचार्या और शिक्षिकाएं दोषी साबित

रिखी सिंह इंटर कॉलेज में छात्रा को सेनेटरी पैड न देने के मामले में जांच टीम ने प्रधानाचार्या और संबंधित शिक्षिकाओं की लापरवाही मानी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआईओएस ने प्रबंधन को पत्र जारी कर सम्बंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कार्रवाई को कहा है। डेलापीर निवासी रवि शंकर ने 24 जनवरी को शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि उनकी बेटी रिखी सिंह सिंह  इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। वह स्कूल में पेपर देने गई थी। परीक्षा के दौरान बेटी को मासिक धर्म (पीरियड) आ गया। बेटी ने शिक्षिका से पैड की मांग की। शिक्षिका उसे प्रधानाचार्या रचना अरोड़ा के पास ले गई। प्रधानाचार्या ने उसे बाहर खड़े रहने को कहा। फिर उसे एक और शिक्षिका के पास ले जाया गया। इधर-उधर चक्कर लगाने के बाद भी उसको पैड नहीं मिल पाया। आखिर छात्रा को वैसी ही स्थिति में घर वापस आना पड़ा। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि जांच में स्टाफ की लापरवाही मिली है। ऐसे मामलों में स्टाफ को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें