बेटियां किसी से नहीं कम, हर क्षेत्र में दिखा रहीं दम
Bareily News - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वन स्टॉप सेंटर में महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडेय ने बेटियों को हौसला दिया और उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वन स्टॉप सेंटर में महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडेय ने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उनका हौसला बढ़ाया। बेटियों से हौसले के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने की अपील की। महिला संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत कक्षा-9 और इससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले 23 पात्र बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो लैपटॉप दिया है उसको इस्तेमाल पढ़ाई के लिए। तकनीकी के जरिए अपने ज्ञान को बढ़ाए। अपने घर में मां को लैपटॉप पर कार्य करना सिखाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बेटियों को आधुनिक तकनीकी के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। इस मौके पर डीपीओ मोनिका राणा, चंचल गंगवार, रिंकी सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।