एसआरएमएस नर्सिंग कॉलेज में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स डे
Bareily News - बरेली के श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया, नर्सों को...

बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर 12 मई को केक काटकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। एसआरएमएस ट्रस्ट के अध्यक्ष देवमूर्ति और सचिव आदित्य मूर्ति ने नर्सिंग छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। समारोह में नर्सों को सम्मानित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और संस्थान गीत के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। अतिथियों के संबोधन और नर्सों के सम्मान के बाद केयरिंग हैंड्स क्लब से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। एसआरएमएस आईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (कर्नल) आरपी सिंह ने नर्सिंग पेशेवरों के साहस और समर्पण की प्रशंसा की। प्रिंसिपल डा.मुथू महेश्वरी ने कार्यक्रम की थीम हमारी नर्सें, हमारा भविष्य- नर्सों की देखभाल अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती की जानकारी दी।
मूल्यांकन मुख्य अतिथि मेट्रन मैडम ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर पारसराम सहित कॉलेज के सभी फैकेल्टी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।