Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीInter-School Volleyball and Table Tennis Championship Exciting Matches at BBL Public School

टीटी में माधव राव सिंधिया ने जीआरएम को हराया

बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ मार्ग में चल रही अंतरविद्यालयीय वॉलीबॉल और टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि आईटीबीपी के कमांडेंट मोहित वर्मा पुरस्कार वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 24 Nov 2024 06:57 PM
share Share

बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ मार्ग में अंतरविद्यालयीय वॉलीबॉल और टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का सोमवार को समापन होगा। मुख्य अतिथि आईटीबीपी के कमांडेंट मोहित वर्मा खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। टेबल टेनिस अंडर-17 बालिका वर्ग में माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल ने जीआरएम नैनीताल रोड को 2-0 से हराया। बीबीएल पीलीभीत रोड ने जीआरएम डोहरा को 2-1 से पराजित किया। जीडी गोयनका ने बीबीएल अलखनाथ को, चिक्कर ने जीआरएम और बीबीएल को, हार्टमन ने बीबीएल और जीआरएम को, डीपीएस ने अल्मा मातेर को हराया। अंडर-17 बालक वर्ग में बीबीएल पीलीभीत रोड ने जीके सिटी, जीआरएम और विनायक स्कूल को हराया। जीआरएम ने बीबीएल को हराया। हार्टमन ने बीबीएल पीलीभीत रोड और माधव राव को हराया। अंडर-15 बालिका वर्ग में जीआरएम डोहरा ने हार्टमन को, हार्टमन ने जीआरएम नैनीताल रोड को, जीआरएम डोहरा ने बीबीएल अलखनाथ को, बीबीएल पीलीभीत रोड ने व्यास वर्ल्ड को हराया। अंडर-15 बालक वर्ग में जीआरएम ने सेंट फ्रांसिस को, बीबीएल पीलीभीत रोड ने सेक्रेड हार्ट्स को, हार्टमन ने आर्मी स्कूल को, डीपीएस ने जीके सिटी को, बीबीएल पीलीभीत रोड ने बीबीएल अलखनाथ रोड को हराया। अंडर-11 बालक वर्ग में व्यास वर्ल्ड ने डीपीएस और जीआरएम को, बीबीएल अलखनाथ रोड ने जीआरएम व बीबीएल पीलीभीत रोड ने बीबीएल अलखनाथ रोड को हराया। अंडर-11 बालिका वर्ग में चिक्कर ने व्यास को और जीडी गोयनका ने चिक्कर को हराया।

वॉलीबॉल में विद्या वर्ल्ड ने स्काई लार्क को हराया

वॉलीबॉल में विद्या वर्ल्ड ने स्काई लार्क और जिंगल बेल्स को, माधव राव सिंधिया ने जय नारायण को, बीबीएल अलखनाथ ने चिक्कर को, पुलिस मॉडर्न ने माधव राव को, आर्मी स्कूल ने बीबीएल पीलीभीत रोड को, सेक्रेड हार्ट्स कान्वेंट ने फातिमा लेयान को, सेक्रेड हार्टस ने जिंगल बेल्स को, महामाया विहार ने माधव राव को, बीबीएल अलखनाथ ने पुलिस मॉडर्न को, आर्मी स्कूल ने जय नारायण को, आर्मी स्कूल ने विद्या वर्ल्ड को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें