Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsIntense Competition for BJP District President Positions in Bareilly and Aonla

भाजपा जिलाध्यक्ष के दावेदारों में घमासान, पर्दे के पीछे दिग्गजों में खींचतान

Bareily News - भाजपा के जिलाध्यक्ष पद के लिए बरेली में 28 और आंवला में 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। दिग्गज नेता अपने समर्थकों को कुर्सी दिलाने के लिए खींचतान कर रहे हैं। सांसद और विधायकों की सूची में मतभेद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 10 Jan 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on

भाजपा के जिलाध्यक्ष की कुर्सी का घमासान रोचक हो गया है। गुरुवार को बरेली और आंवला के जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन किए गए। बरेली में 28 और आंवला 21 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं अपने-अपने करीबियों को जिला अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए दिग्गजों में खींचतान है। सूत्रों के मुताबिक सांसद और विधायकों की सूची में शामिल नाम अलग-अलग हैं। एक-दूसरे की सूची मैच नहीं कर रही। पांच नाम का पैनल तैयार किया जाना है। जिसमें मौजूदा और निवर्तमान जिला अध्यक्ष को शामिल किया जाना है। इनके अलावा तीन नाम और पैनल में शामिल किए जाएंगे। हालांकि जनप्रतिनिधियों की राय से पैनल फाइनल करने की कवायद रात तक चलती रही।

ये हैं बरेली के जिलाध्यक्ष पद के दावेदार

राजकुमार शर्मा, प्रशांत पटेल, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. नरेंद्र गंगवार, अजय राजपूत, नीरेंद्र सिंह राठौर, सोमपाल शर्मा, अंकित शुक्ला, शिवमंगल सिंह, कुंवरसेन मौर्य, जयेंद्रपाल सिंह, डॉ. मनोज गुप्ता, वीरपाल गंगवार, दीप चंद्र पांडेय, निशीथ गंगवार, स्वाति कुमार, धर्मपाल आज़ाद, मेघनाथ सिंह कठेरिया, मुकेश राजपूत, सुनील गंगवार, राहुल साहू, रामश्री गंगवार, राधेश्याम साह, डॉ. निर्भय गुर्जर, धर्मविजय गंगवार, राकेश कुमार कश्यप, सतनाम सिंह सिन्धु और नंदकिशोर ने नामांकन किया।

-

रोचक: कई दिग्गज घराने वाले मैदान में कूदे

बरेली के जिलाध्यक्ष की दौड़ में कई ऐसे दावेदार है जिनका परिवार की राजनीतिक धमक रही है। पूर्व विधायक सुभाष पटेल के पुत्र और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के देवर प्रशांत पटेल में जिला अध्यक्ष के दंगल में हैं। वहीं, निवर्तमान जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के छोटे भाई और नवाबगंज पालिका चेयरमैन के पति नीरेंद्र राठौर ने भी दावेदारी की है। कई ऐसे दावेदार हैं जो पहले से ही अलग-अलग संस्थाओं में लाभ के पद पर हैं। कुछ दलबदलू भी जिला

--

ये हैं आंवला जिलाध्यक्ष के उम्मीदवार

आदेश प्रताप सिंह, संतोष शर्मा, शिव प्रताप सिंह, जवाहर लाल जाटव, नेमचंद्र मौर्य, रंजीत सिंह राघव, अल्का सिंह, सुभाषिनी जायसवाल, योगेश कुमारी, हरवेंद्र सिंह यादव, रनवीर सिंह यादव, राम निवास मौर्य, अरविंद गौतम, अतुल कुमार गुप्ता, हरपाल सिंह, अमित शर्मा, राजरानी लोधी, वीर सिंह पाल, कुलदीप मौर्य, हरपाल लोधी और रामरतन साहू ने नामांकन किया।

--

आज होंगे महानगर अध्यक्ष के नामांकन

पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को बरेली महानगर अध्यक्ष के लिए दावेदार अपना नामांकन करेंगे। महानगर अध्यक्ष का चुनाव भी रोचक होने की उम्मीद है। दिग्गज अपने चेहतों को महानगर अध्यक्ष बनाने के लिए फिल्डिंग लगाने में जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें