Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsInspector Under Investigation for Inappropriate Advice to Sick Constable in Bareilly

मीट खाने और अभद्र कृत्य की सीख देकर फंसे इंस्पेक्टर

Bareily News - बरेली में एक इंस्पेक्टर पर बीमार सिपाही को मीट खाने और लड़कियों से अभद्र कृत्य करने की सलाह देने का आरोप लगा है। यह बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। सीओ को 20 नवंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 18 Nov 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

बरेली। बीमार सिपाही को मीट खाने और लड़कियों से अभद्र कृत्य करने की सीख देने में बहेड़ी सर्किल के एक इंस्पेक्टर फंस गए हैं। दोनों की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ बहेड़ी को जांच के निर्देश दिए हैं। 20 नवंबर तक सीओ अपनी रिपोर्ट देंगे। रविवार को सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें बहेड़ी सर्किल के एक थाने के इंस्पेक्टर अपने थाने के एक बीमार सिपाही सुरेंद्र से उसका हालचाल पूछ रहे हैं कि क्या वह जिला अस्पताल में भर्ती है। बातचीत के दौरान ही सिपाही कमजोरी बताने लगता है तो इंस्पेक्टर उसे स्वस्थ होने के लिए मीट खाने और लड़कियों से अभद्र कृत्य करने की सीख देने लगते हैं। किसी ने उन दोनों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह को इसकी जांच सौंपी है। एसएसपी ने बताया कि 20 नवंबर सीओ अपनी जांच पूरी करेंगे। इसमें इंस्पेक्टर की कॉल डिटेल और रिकॉर्डिंग की पुष्टि करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें