Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीInspector Uncovers LPG Cylinder Black Market in Faridpur 24 Cylinders Seized

जनसेवा केंद्र के संचालक और उसके पिता पर कालाबाजारी का मुकदमा

फरीदपुर के पूर्ति निरीक्षक ने घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया। निरीक्षक ने 24 सिलेंडर बरामद किए और जन सेवा केंद्र के संचालक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सिलेंडर बरेली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 24 Sep 2024 06:41 PM
share Share

फरीदपुर के पूर्ति निरीक्षक ने घरेलू गैस सिलेंडरों कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पूर्ति निरीक्षक ने जन सेवा केंद्र से एलपीजी के 24 घरेलू सिलेंडर बरामद किए हैं। डीएम की अनुमति के बाद पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर जन सेवा केंद्र के संचालक और उसके पिता के खिलाफ कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद किए गए सिलेंडर बरेली की मैसर्स लक्ष्मी गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिए गए हैं। पूर्ति निरीक्षक कुमार सौरभ ने टीम के साथ भगवंतापुर गांव में छापामारी की। उन्होंने जनसेवा केंद्र से 24 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर मौजूद मिले जनसेवा केंद्र के संचालक सफरोज और उसके पिता अब्दुल नबी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह विद्याश्री गैस एजेंसी चठिया फैजू से गैस के सिलेंडर लाए जा रहे थे। जिसके बाद उन्हें कालाबाजारी कर बेचा जा रहा था। घरेलू गैस सिलेंडर से कारों में गैस रिफिलिंग की जाती थी। पूर्ति निरीक्षक ने मौके से बरामद 24 सिलेंडरों को कब्जे में लेकर मैसर्स लक्ष्मी गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिए। उन्होंने डीएम से अनुमति मांगी। डीएम की अनुमति मिलने के बाद पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर जनसेवा संचालक सफरोज और उनके पिता अब्दुल नबी के खिलाफ कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज किया गया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया की गैस की कालाबाजारी करने वाले अन्य आरोपियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें