Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsInnovative Teachers in Meerganj Enhance Learning Through Technology and Online Resources

टेक्नोसेवी शिक्षक नवाचारों से शिक्षण कार्य को बना रहे हैं रुचिकर

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। मीरगंज के स्व प्रेरित, ऊर्जावान एवं टेक्नोसेवी शिक्षक अपने नए नए नवाचारों से शिक्षण को रुचिकर बना रहे हैं। यह शिक्षक ऑन लाइन वर्क क

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
टेक्नोसेवी शिक्षक नवाचारों से शिक्षण कार्य को बना रहे हैं रुचिकर

मीरगंज, संवाददाता।

मीरगंज के स्वप्रेरित, ऊर्जावान एवं टेक्नोसेवी शिक्षक अपने नए-नए नवाचारों से शिक्षण को रुचिकर बना रहे हैं। यह शिक्षक ऑनलाइन वर्ककर, ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री का निर्माण कर रहे हैं।

बरेली की नोडल सारिका सक्सेना के निर्देशन में मीरगंज के स्वप्रेरित ऊर्जावान तथा टेक्नोसेवी शिक्षक अमित कुमार, सायमा शमीम, निधि सक्सेना, संगीता चौरसिया, आरती द्विवेदी आदि शिक्षक नए-नए नवाचारों से शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाकर स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। यह शिक्षक ग्रुप में ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री का निर्माण, निपुण भारत वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश, संस्कार, बूझ भाई बूझ, बाल सवाल, शब्द संग्री संदेश पोस्ट कर रहे हैं।

शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि एडूलीडर्स यूपी प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकों का एक स्वतःस्फूर्त समूह है। इस समूह का नेतृत्व बस्ती के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डा. सर्वेष्ट मिश्र करते हैं। एडूलीडर्स यूपी शिक्षकों के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, उनके कार्यों को प्रोत्साहन, बच्चो के लर्निंग ऑउटकम को सुनिश्चित करने तथा हर वर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदों से 150 शिक्षकों को एडूलीडर्स अवार्ड देने का कार्य करता है।

उन्होंने बताया यह समूह 75 जनपदों में अपने व्हाट्सप समूहों, फेसबुक कुटुंब पेज, वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व निपुण भारत मिशन की दक्षताओं को सुनिश्चित करने को शिक्षकों की क्षमता संवर्धन को समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार, गोष्ठी व सरकार द्वारा समय-समय पर संचालित राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में सहयोगी के रूप में प्रतिभाग करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें