इनोवेशन किया तो मिलेगा एक लाख तक का इनाम

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने स्कूली छात्रों को इनोवेशन पुरस्कार देने का ऐलान किया है। 18 वर्ष तक के छात्र अपने नवाचारी प्रोजेक्ट के साथ इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीThu, 24 Jan 2019 01:34 PM
share Share

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने स्कूली छात्रों को इनोवेशन पुरस्कार देने का ऐलान किया है। 18 वर्ष तक के छात्र अपने नवाचारी प्रोजेक्ट के साथ इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार में एक लाख रुपये की नकद धनराशि दी जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।

सरकार अभिनव प्रयोग करने वाले छात्रों को लगातार बढ़ावा दे रही है। जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से स्थानीय स्तर पर भी ऐसे छात्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने भी मौलिक प्रयोग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है। पहले पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही 50-50 हजार रुपये के दो पुरस्कार, 30 हजार के तीन, 20 हजार के चार और 10 हजार के पांच पुरस्कार दिए जाएंगे। छात्रों को अंग्रेजी या हिंदी में इनोवेशन प्रस्ताव का विवरण अधिकतम पांच हजार शब्दों में तैयार करना है। आवेदन की हार्डकॉपी इनोवेशन प्रोटेक्शन यूनिट, सीएसआईआर, निस्केयर बिल्डिंग, 14, सत्संग विहार मार्ग, स्पेशल इंस्टीट्यूशनल एरिया, दिल्ली को भेजा जाना है।

-----

शॉर्ट लिस्ट छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण

जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। शार्ट लिस्ट किए गए छात्रों को सीएसआईआर की इनोवेशन प्रोटेक्शन यूनिट प्रशिक्षण भी देगी। दिल्ली में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों के साथ अध्यापक भी जा सकते हैं। दोनों को यात्रा भत्ता देय होगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को नवाचार के साथ ही पेटेंट आवेदनों के बारे में भी बताया जाएगा। पुरस्कार 26 सितंबर को बांटे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें