मुठभेड़ में घायल गैंगलीडर की हालत गंभीर, होगा ऑपरेशन
Bareily News - पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा की हालत गंभीर है। डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी है। उसे भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज में पुलिस की निगरानी में इलाज चल...

पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा की हालात गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन करने की सलाह दी है। उसका भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज में पुलिस की कड़ी निगरानी में इलाज चल रहा है। बीते दिनों धनेटा-शीशगढ़ रोड पर भिटौली नगला के पास हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी पुलिस ने जवाब में कार्रवाई की तो उसके पैर में गोली लग गई। अधिक खून बहने के बाद उसकी हालत बिगड़ी तो पुलिस ने उसे निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से शीशगढ़ की महिला से लूटी गई बाली, 28300 रुपये, तमंचा, दो कारतूस के खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।