निर्दलीय विजेता सबके चहेते, सब ले रहे हालचाल
जिला पंचायत अध्यक्ष के दंगल में निर्दलीय जीत हासिल करने वाले सबके चहेते बन गए हैं। सपा और भजपा के जिपं अध्यक्ष के दावेदारों ने निर्दलीय को साधने की...
जिला पंचायत अध्यक्ष के दंगल में निर्दलीय जीत हासिल करने वाले सबके चहेते बन गए हैं। सपा और भजपा के जिपं अध्यक्ष के दावेदारों ने निर्दलीय को साधने की कोशिश तेज कर दीं हैं। निर्दलीयों को साधने के लिए उनके करीबी और रिश्तेदारों की मदद भी ली जा रही है। निर्दलीयों के दिनभर फोन घनघना रहे हैं। हालांकि आजाद विजेता भी अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहे।
जिला पंचायत में 14 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय जीतकर सदन में पहुंचे हैं। सपा समर्थित 23 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। 13 सीट भाजपा के पास हैं। सपा और भाजपा के जिपं अध्यक्ष के दावेदारों ने अपने नेताओं को ज्यादा यकीन नहीं है। सपा में उम्मीदवार को लेकर एक राय अभी नहीं बन पा रही है। उम्मीदवार को लेकर धड़ेबंदी साफ नजर आ रही है। अलग-अलग धड़े अपने-अपने विजेताओं को लेकर खड़े हैं। ऐसा ही हाल भाजपा का भी है। भाजपा दावेदार को 31 का आंकड़ा पार करने के लिए बड़ी जोड़तोड़ करनी होगी। सपा और भाजपा के जिपं अध्यक्ष के दावेदारों ने निर्दलीयों को मनाने की कोशिश तेज कर दीं। सपा की ओर से दो नाम दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। दोनों ने कई निर्दलीय उम्मीदवारों को फोन किया। उनका साथ मांगा। जल्द ही साथ बैठने का न्योता भी दिया। ऐसा ही भाजपा के दोनों कुर्मी दावेदारों ने किया। निर्दलीय सदस्य के पास उनके करीबियों के जरिए भी दवाब बनाने की कोशिश तेज हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।