भोजीपुरा में चार दिन में तीसरी बार गोकशी, हंगामा
भोजीपुरा क्षेत्र में लगातार गोकशी हो रही है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम है। गुरुवार को चार दिन में गोकशी का तीसरा मामला सामने आया, लेकिन पुलिस ने अवशेष पुराने बताकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। गोरक्षक...
भोजीपुरा क्षेत्र में लगातार गोकशी हो रही है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम है। गुरुवार को चार दिन में गोकशी का तीसरा मामला सामने आया है, लेकिन पुलिस ने अवशेष पुराने बताकर रिपोर्ट नहीं दर्ज की। इसको लेकर गोरक्षक संगठनों में पुलिस को लेकर आक्रोश है। उन्होंने भोजीपुरा पुलिस पर गोमांस तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। भोजीपुरा में दलपतपुर गांव के पास बसुधरन रोड किनारे गुरुवार को गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े होने की सूचना मिलने पर गोरक्षक दल के ढाकन लाल गंगवार व पंकज पाल समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने पुलिस अधिकारियों को ट्वीट जानकारी दी तो थानाध्यक्ष रामरतन सिंह फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान गोरक्षकों ने पुलिस पर तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। उन लोगों ने कहा कि भोजीपुरा में लगातार गोकशी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।