स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज में दूसरे दिन भी जांच में जुटी रही आयकर टीम
Bareily News - आयकर विभाग की टीम फरीदपुर की स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज मिल में दूसरे दिन भी जांच कर रही है। कर्मचारियों को बाहर जाने से रोका गया है और सभी अभिलेखों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मिल में किसी के...
आयकर की टीम फरीदपुर की स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज मिल में कैंप कर दूसरे दिन भी अभिलेखों की जांच करती रही। टीम की जांच के कारण बीते 48 घंटे से सभी मिल के कर्मचारी आयकर विभाग की टीम की निगरानी में है। टीम के साथ मौजूद पुलिस ने मिल में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी है। फरीदपुर के जेड के पास हाईवे से सटी स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से फ्लोर मिल है। फ्लोर मिल परिसर में राइस प्लांट भी लगा हुआ है। गुरुवार को फ्लोर मिल में काम चल रहा था। इसी दौरान तीन सरकारी गाड़ियों से आयकर की टीम काफिले के साथ मिल में पहुंची। टीम को देखकर फ्लोर मिल में अफरा-तफरी मच गई। आयकर अधिकारियों ने प्रशासनिक भवन को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। टीम ने खाद्यान्न खरीद और बिक्री के सारे अभिलेख कब्जे में ले लिए। कई कर्मियों ने फ्लोर मिल से बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन टीम के लोगों ने रोक कर मिल में अंदर से ताला डलवा दिया। पूरी रात जांच के बाद टीम शुक्रवार को भी फ्लोर मिल में जांच करती रही। टीम के सदस्यों ने बताया कि अभिलेखों की जांच पूरी होने के बाद ही जांच के बारे में कुछ बताया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।