Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsIncome Tax Raids at Swarup Agro Industries Mill in Faridpur

फरीदपुर की स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज में इनकम टैक्स का छापा

Bareily News - आयकर की टीम ने फरीदपुर की स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज मिल में छापेमारी की। कर्मचारियों और अधिकारियों को बाहर निकलने से रोका गया। टीम ने अभिलेखों की जांच की और सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए। मिल के मालिक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 13 Dec 2024 02:09 AM
share Share
Follow Us on

आयकर की टीम ने गुरुवार को फरीदपुर की स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज मिल में छापेमारी की। इस दौरान मिल के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई। रात तक टीमें कागजों की जांच-पड़ताल करती रही। फरीदपुर के जेड़ गांव के पास हाईवे से सटी स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से फ्लोर मिल है। फ्लोर मिल परिसर में राइस प्लांट लगा है। गुरुवार को फ्लोर मिल में कामकाज चल रहा था। इसी दौरान तीन गाड़ियों से इनकम टैक्स की टीम मिल में पहुंची। आयकर की टीम को देखकर फ्लोर मिल में अफरातफरी मच गई। इनकम टैक्स के अधिकारियों ने प्रशासनिक भवन को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। सभी लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ करवाकर कब्जे में ले लिए गए। टीम ने खाद्यान्न खरीद और बिक्री के सारे अभिलेखों को कब्जे में लिया। कई कर्मचारियों ने फ्लोर मिल से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन टीम के लोगों ने उन्हें रोक दिया और मिल में अंदर से ताला डलवा दिया। रात तक टीमें अभिलेखों की जांच में जुटी थी। हालांकि इस संबंध में न तो आयकर अधिकारी कुछ बोल रहे हैं और न ही मिल प्रबंधन से कोई बात हो पाई है।

दिनभर होती रहीं चर्चाएं

राइस मिल प्लांट पर आयकर छापेमारी को लेकर दिनभर व्यापारियों-कारोबारियों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। चर्चा है कि मिल मालिक की कुछ फैक्ट्रियां लखनऊ में भी हैं। ऐसे में गुरुवार को लखनऊ में एक पेस्टीसाइड कंपनी में हुए छापेमारी से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें