Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsInauguration of BAMS First Batch at Satyaraj Ayurvedic Medical College

सत्यराज आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में हुआ आयुर्विद्यारंभ संस्कार

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। सत्यराज आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में बीएएमएस के पहले सत्र का शुभारंभ हुआ। पहले बैच के छात्र छात्राओं को शिक्षकों ने आयु

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 22 Nov 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

मीरगंज, संवाददाता।

सत्यराज आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में बीएएमएस के पहले सत्र का शुभारंभ हुआ। पहले बैच के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने आयुर्विद्यारंभ संस्कार किया।

सत्यराज आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में गुरुवार को पहले सत्र के छात्र-छात्राओं का पहले दिन आयुर्विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि कैंट विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि दीपक मिश्रा ने धन्वंतरि वंदना के बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति एवं पाठ्यक्रम के बारे में बताया।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को बेहतर चिकित्सा सेवा और उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि ने अपने अनुभवों से अवगत कराया। चेयरमैन डा. सत्यवीर गंगवार व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. वीरेन्द्र प्रताप ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की महत्ता बताते हुए कहा वर्तमान में लोग इस पद्धति से चिकित्सा कराने को प्राथमिकता दे रह हैं। क्रीड़ा प्रतियोगिताएं भी हुईं। कार्यक्रम में ट्रस्टी पंकज गंगवार, प्राचार्य डा. एस.सी. अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें